दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जनवरी में खुलने जा रहा है। इसके बाद दिल्ली से देहरादून तक का सफर छह घंटे से घटकर ढाई घंटे का रह जाएगा। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दिल्ली से लेकर देहरादून तक इस एक्सप्रेसवे को विधिवत रूप से जनवरी में खोलने का निर्णय लिया है। एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा जा रहा है। इसे देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण (एनएचएआई) ने दिल्ली की सीमा में डिवाइडर पर टूटी एंटी ग्लेयर स्क्रीन की जगह नई लगाने का काम शुरू कर दिया है।
एक्सप्रेसवे पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को भी बदला जा रहा है। अतिक्रमण हटवाने के लिए नगर निगम से बात की जा रही है। वहीं, दिल्ली से बाहर हाईवे के सुंदरीकरण के लिए साइड वॉल पर पेंटिंग और निर्देश बोर्ड लगाने का काम हो रहा है। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अक्षरधाम मंदिर एनएच-9 से लोनी, बागपत, करौंदा (मुजफ्फरनगर), सहारनपुर होते हुए देहरादून तक 210 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाया गया है। चार चरणों में इस एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है। इस पर वाहनों के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड निर्धारित है। घुमाव वाले स्थानों पर स्पीड 85 किमी प्रतिघंटा तक रहेगी। पिछले महीने ही दिल्ली से बागपत ईपीई तक इस एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा ट्रायल के लिए खोला गया था।
देहरादून पहुुंचने का समय आधा हो जाएगा
1. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 12 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए। 210 किलोमीटर लंबाई।
2. दिल्ली से बागपत तक एक्सप्रेसवे का 31.6 किलोमीटर का हिस्सा पहले ही खोला जा चुका।
3. एक्सप्रेसवे खुलने के बाद दिल्ली से देहरादून पहुंचने का समय आधा हो जाएगा।
