महाराष्ट्र लोकल बॉडी इलेक्शन रिजल्ट 2025 में महायुति बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. महायुति गठबंधन में शामिल BJP को इन इलेक्शन में सबसे ज्यागा वोट मिले हैं. बीजेपी म्युनिसिपल काउंसिल इलेक्शन में सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसके लिए वोटर्स को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के 129 कैंडिडेट चुने गए हैं. हमारे अलायंस ने मिलकर लगभग 75 परसेंट मेयर चुने हैं. भारतीय जनता पार्टी के 3325 कॉर्पोरेटर चुने गए हैं. मैं अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भी दिल से बधाई देता हूं, उनकी पार्टियों ने भी बहुत अच्छा परफॉर्म किया है.”
इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “इस चुनाव में मैंने पूरी तरह से पॉजिटिव कैंपेन चलाया. एक भी रैली में मैंने किसी भी व्यक्ति, किसी भी पार्टी या किसी भी नेता के खिलाफ कुछ नहीं कहा. मैंने विकास, हमने जो किया है और हम जो करने का इरादा रखते हैं, उसके आधार पर वोट मांगे और लोगों और वोटरों ने बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया, हमें चुना. यह एक तरह से लोगों द्वारा हमारे विकास के काम को वैलिडेशन है.”
CM देवेंद्र फडणवीस ने इस मौके पर कहा, “इन चुनावों की सबसे खास बात यह है कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं का चुनाव था. BJP और महायुति इस चुनाव में पूरी तरह शामिल थे. मैंने खुद दस हजार वोटरों वाले गांवों का दौरा किया, जिन कार्यकर्ताओं की वजह से हम विधानसभा और संसदीय चुनाव जीतते हैं, उन्हीं के चुनाव में अपनी इज्जत दांव पर न लगाना बेवकूफी है. जीत और हार होती रहती है, कभी हम जीतते हैं, कभी हम हारते हैं. अपने चुनावों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से काम करवाना और फिर अपनी बारी आने पर भाग जाना ठीक नहीं है.”
2025 के लोकल बॉडी इलेक्शन में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि शिवसेना दूसरे नंबर पर है. इस बारे में पूछे जाने पर शिवसेना (UBT) के सासंद संजय राउत ने कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, “आपने असेंबली इलेक्शन के रिजल्ट देखे होंगे, इन रिजल्ट में भी वही आंकड़े हैं. मशीन एक ही तरह से सेट की गई है.”
उन्होंने BJP के लिए 120-125, शिवसेना असेंबली में 54 और यहां भी और अजित पवार की NCP के लिए 40-42 आंकड़े एक ही हैं. वही मशीन, वही सेटिंग्स, वही पैसा, यही हमारी डेमोक्रेसी है. आंकड़े देखिए. आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. BJP ने भी मशीन एक ही तरह से सेट की है. उन्हें कम से कम आंकड़े तो बदलने चाहिए थे.
