ईरान का होर्मुज द्वीप एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इसकी वजह है यहां समुद्री तटों और समुद्र के रंग में अचानक आया बदलाव। बीते दिनों यहां समुद्र का पानी और किनारा रातों रात सुर्ख लाल रंग में बदल गया। होर्मुज तट की कई तस्वीरें और विडियोज सामने आए हैं जिसमें बीच भयावह नजर आ रहा है।
बता दें कि होर्मुज स्ट्रेट के पास फारस की खाड़ी में स्थित यह छोटा सा द्वीप शानदार नजारों के लिए पहले से ही खूब प्रसिद्ध है। वहीं बारिश के बाद यहां का नजारा एकदम ही बदल जाता है, जब बरसात का पानी पड़ते ही यहां पहाड़ों और रेत में मौजूद लौह के कण, पानी से मिल जाते हैं। इसकी वजह से पूरा द्वीप सुर्ख लाल रंग का नजर आने लगता है।
वैज्ञानिकों की मानें तो यह घटना द्वीप की चट्टानों में मौजूद आयरन ऑक्साइड, खास तौर से हेमेटाइट की मौजूदगी की वजह से होती है। जैसे ही बारिश का पानी इन खनिजों पर पड़ता है, बहाव रेत और समुद्र के पानी को गहरे लाल रंग देता है। हेमेटाइट यानी आयरन ऑक्साइड (FeO) वही तत्व है जिसकी वजह से मंगल ग्रह हमें लाल रंग का नजर आता है।
